विदेशमंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज जमैका की विदेशमंत्री कामिना जे. स्मिथ से फोन पर बात की। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जमैका की ऐतिहासिक यात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने राष्ट्रमंडल महासचिव के पद की उम्मीदवारी के बारे में भी उनको जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुश्री कामिना जे. स्मिथ की साख और दृष्टिकोण राष्ट्रमंडल के भविष्य के लिए बहुत बेहतर रहेगा। (Aabhar Air News)