प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को आज सात वर्ष पूरे हो गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि बीमा और पेंशन की ये तीनों जन सुरक्षा योजनाएं आम आदमी की पहुंच में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में बड़ी संख्या में लोगों का इन योजनाओं के लिए पंजीकरण कराना और लाभान्वित होना इनकी सफलता का प्रमाण है।
वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड़ ने इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बैंकों और बीमा कंपनियों को बधाई दी है और आग्रह किया है कि वे अन्तिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इसी भावना और समर्पण के साथ काम करते रहें। (Aabhar Air News)