भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी से जारी अब तक के देश के सबसे बड़े आईपीओ को सभी श्रेणियों के निवेशकों का भारी समर्थन मिला है। कल इस आईपीओ के लिए आवेदन के अंतिम दिन निर्धारित शेयरों से लगभग तीन गुना आवेदन प्राप्त हुए। एलआईसी के पॉलिसी धारकों ने सर्वाधिक छह गुना आवेदन दिए। शेयरों का आवंटन बारह मई को होगा जबकि बॉम्बे शेयर बाजार और राष्ट्रीय शेयर बाजार में इस शेयर को 17 मई को सूचीबद्ध किया जाएगा।
शेयर की कीमत 902 से 949 रूपये निर्धारित की गयी है। इस आईपीओ के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की साढे तीन प्रतिशत भागीदारी कम हो गयी है। (Aabhar Air News)