राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने आपराधिक और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कल मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में भगोडे आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े 29 स्थानों पर छापेमारी की। दाउद इब्राहिम के सहयोगियों हाजी अनीस, छोटा शकील, जावेद पटेल और टाइगर मेमन के परिसरों पर छापे मारे गए। जांच एजेंसी का मानना है कि दाऊद इब्राहिम के ये सहयोगी लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से जुडे हैं और हथियारों की तस्‍करी, धन शोधन, जाली करंसी चलाने और आतंकवाद के लिये धन उपलब्ध कराने जैसे अपराधों में लगे हैं।
छापेमारी के दौरान इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्‍टेट में निवेश के कागजात, नकद राशि और हथियार सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्‍त की गई है।  एजेंसी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने इस वर्ष 3 फरवरी को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।(Aabhar Air News)