भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा ओमान के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री क़ैस बिन मोहम्मद अल युसुफ बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। ओमान के वाणिज्य मंत्री के नेतृत्व में बहु-क्षेत्रीय उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भारत की यात्रा पर है। 48 सदस्यों के इस शिष्टमंडल में स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन, दूरसंचार, ऊर्जा, जहाजरानी और रियल एस्टेट क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि हैं।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में 82 प्रतिशत की बढोतरी हुई और यह 9 अरब 94 करोड डॉलर तक पहुंच गया है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा। (Aabhar Air News)