केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, उनके बिचौलियों और गृह मंत्रालय के कर्मचारियों से संबंधित 40 स्थानों पर छापे मारे हैं। विदेशों से प्राप्त धन संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयम्बतूर, मैसूर और राजस्थान के कुछ स्थानों में कल ये छापे मारे गए। सी.बी.आई. ने बताया कि अब तक छापेमारी से दो करोड रूपये मूल्य के हवाला लेन-देन का पता चला है। यह पाया गया कि गृह मंत्रालय के कई कर्मचारियों, गैर- संगठनों के प्रतिनिधियों और बिचौलियों ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए बाहर से मिले दान के सिलसिले में पैसों का लेनदेन किया। जांच एजेंसी ने अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सी.बी.आई.अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से उपलब्ध जानकारी के आधार पर देशभर में छापेमारी की गई। (Aabhar Air News)