कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल ने कल इस्राइल में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत कृषि अनुसंधान संगठन के वोल्केनी केंद्र का दौरा किया। विशेषज्ञों ने भारतीय शिष्टमंडल के समक्ष आधुनिक कृषि अनुसंधान, कृषि सुधार, फसल कटाई के बाद की तकनीक जैसे विभिन्न विषयों पर एक प्रजेंटेशन पेश किया और गनेई ख़ान-Ganei Khna’an में ड्रोन की उन्नत तकनीक और कृषि से संबंधित गतिविधियों को भी दिखाया।
भारतीय शिष्टमंडल ने नेगेव इलाके की मरूभूमि में सब्जियां उगाने वाले भारतीय मूल के किसान बेयर मिल्का-Be’er Milka के कृषि फार्म का भी दौरा किया। (Aabhar Air News)