उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने दुनिया को यह दिखा दिया कि सपनों को साकार किया जा सकता है।
नई दिल्ली में आज ''मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी'' पुस्‍तक का विमोचन करते हुए श्री नायडु ने कहा कि श्री मोदी एक राष्ट्रीय अभिव्‍यक्ति हैं। उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद पिछले 20 वर्षों में श्री मोदी ने एक विशेष स्थान बनाया है। इस अवधि में वे लगभग 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे और पिछले आठ वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं।
उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यह अनूठी पुस्तक, विशिष्ट विचारधारा, उनका सक्रिय नजरिया और श्रेष्‍ठ परिवर्तनकारी नेतृत्व सहित विभिन्न पहलुओं का प्रतिनिधित्व करती है।
मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्‍तक को एक अनूठा संकलन बताते हुए श्री नायडु ने कहा कि यह पाठकों को आधुनिक भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित नेताओं के दृष्टिकोण के बारे में भी बताती है।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर सार्वजनिक जीवन में श्री मोदी के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस समय भूकंप प्रभावित राज्य गुजरात का उन्‍हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो पंचायत चलाने का भी उनके पास अनुभव नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने राज्य की बहुत कुशलता के साथ कमान संभाली और लगातार चुनाव जीते।
पुस्‍तक विमोचन समारोह में विदेश मंत्री डॉ० एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास पर आधारित कार्य नीति अपनाई। डॉ० एस. जयशंकर कहा कि श्री मोदी ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दिया। (Aabhar Air News)