केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने 6 लोक सेवकों सहित 14 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वे गैर सरकारी संगठनों को अवैध रूप से विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम-एफसीआरए के अंतर्गत पंजीकरण में मदद कर रहे थे।
 
सीबीआई ने दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, झारखण्‍ड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम और मणिपुर स्थित अभियुक्‍तों के करीब 40 परिसरों पर कल छापे मारे। छापों के दौरान सीबीआई ने तीन करोड रुपये से अधिक नकदी, कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए।
     
सीबीआई ने कहा है कि गृह मंत्रालय की एफसीआरए डिविजन और राष्‍ट्रीय सूचना केंद्र के सात कर्मचारियों सहित 36 अभियुक्‍तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें कुछ बिचौलिए और विभिन्‍न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। (Aabhar Air News)