तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्‍टन वरूण सिंह का आज निधन हो गया। बेंगलुरू के कमान अस्‍पताल में उनका उपचार चल रहा था।
हेलीकॉप्‍टर हादसे में अस्‍सी प्रतिशत जल चुके वरूण सिंह का पहले कुन्‍नूर के वेलिंग्‍टन सैन्‍य अस्‍पताल में उपचार किया गया था। वर्ष 2004 में उन्‍होंने राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी ज्‍वायन की। 2017 में वे विंग कमांडर बनाये गये। इस वर्ष ही उनकी प्रोन्‍नति ग्रुप कैप्‍टन के रूप में हुई थी।
थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे और अन्‍य सैन्‍य अधिकारियों ने वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद कैप्‍टन सिंह ने अदम्‍य साहस और बहादुरी का परिचय दिया। राष्‍ट्र उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वरूण सिंह ने गर्व, बहादुरी, पराक्रम और समर्पण के साथ राष्‍ट्र की सेवा की। कृतज्ञ राष्‍ट्र उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वरूण सिंह सच्‍चे योद्धा थे जो अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घडी में पूरा देश उनके परिजनों के साथ है।
गृह मंत्री अमित शाह, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्‍य मंत्रियों ने भी ग्रुप कैप्‍टन वरूण सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

(Aabhar Air Nes)