आज अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस है। यह दिन 12 मई को पूरी दुनिया में समाज के लिए नर्सों के योगदान और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है। आज ही आधुनिक नर्सिंग की संस्‍थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्‍म दिन भी है।
भारतीय सशस्‍त्र बल की सैन्‍य नर्सिंग सेवा-एम.एन.एस इस दिन को बड़े उत्‍साह और जोश के साथ मनाती है।
अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस 2022 के अवसर पर सैन्‍य नर्सिंग सेवा. की प्रमुख मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने आकाशवाणी को दिए विशेष संदेश में कहा कि एम.एन.एस. की नर्सिंग अधिकारी जरूरतमंद लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। साथ ही, अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस 2022 के विषय का पूरी तरह पालन कर रही है। इस वर्ष का विषय है- वॉयस टू लीड- नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के महत्‍वपूर्ण योगदान की सराहना की है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि उनका समर्पण और करूणा अनुकरणीय है। श्री मोदी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उनके असाधारण कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। (Aabhar Air News)