प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित किया। जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये योजनाएं जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेंगी।

समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदार संकल्प के साथ लाभार्थी तक पहुँचती है, तो उसके सार्थक परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने भरूच जिला प्रशासन और गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता के लिए बधाई दी।
श्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो देश की लगभग आधी आबादी शौचालय, टीकाकरण, बिजली कनेक्शन और बैंक खाते की सुविधा से वंचित थी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के शत-प्रतिशत कवरेज का मतलब सबका साथ, सबका विकास की सफलता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों से भी बातचीत की। श्री मोदी ने उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा और उनकी बेहतरी के लिए कई सुझाव भी दिए।
भरूच जिला प्रशासन ने विधवाओं, बुजुर्गों और निराश्रित नागरिकों को सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं से संबंधित 'उत्कर्ष पहल' अभियान चलाया है। इस अभियान में 12 हजार 854 लाभार्थियों की पहचान की गई है। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। (Aabhar Air News)