प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति का शुभारंभ करेंगे। इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टार्टअप सम्मेलन में श्री मोदी स्टार्टअप समुदाय को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश स्टार्टअप पोर्टल का भी आरंभ करेंगे, जो प्रदेश में स्टार्टअप उद्यमों के लिये माहौल बनाने में मदद करेगा।
मध्य प्रदेश स्टार्टअप सम्मेलन में सरकार और निजी क्षेत्र के नीति-निर्माता, नवाचार प्रवर्तक, शिक्षाविद, निवेशक, संरक्षक और अन्य हितधारक भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में स्टार्टअप उद्ममी शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों के साथ वार्ता करेंगे।  इसके अलावा स्टार्टअप आरंभ करने से संबंधित विशेष सत्र में नीति-निर्माता मार्गदर्शन और उद्यमियों को धन जुटाने के विभिन्न स्रोतों की जानकारी देंगे। इस सम्मेलन में स्टार्टअप उद्यमियों को निवेशकों से संपर्क बनाने का अवसर मिलेगा और स्टार्टअप के संवर्धन तथा ब्रांड वैल्यू के बारे में जानकारी मिलेगी। (Aabhar Air News)