राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन आई ए ने सरगना छोटा शकील के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनकी पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई है। ये दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों में दाऊद इब्राहिम गिरोह की अवैध गतिविधियों के साथ ही आतंकियों के लिए धन मुहैया कराने की गतिविधियों में शामिल थे।
हमारे संवाददाता ने जांच एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि ऐसा पता चला है कि पूरे गिरोह का संचालन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम सीमा पार से कर रहा है। जांच एजेन्सी ने 21 लोगों को उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए सम्मन भेजा है।
यह मामला भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है। भारत और अमरीका ने दाऊद इब्राहिम को 2003 में ही वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। 1993 में मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में उसकी कथित भूमिका के लिए उस पर दो करोड 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था। इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और एक हजार 400 घायल हो गए थे।
हाल ही में, पाकिस्तान सरकार ने दाऊद इब्राहिम और 87 अन्य को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे सूची में डालने से बचाने के लिए आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए मंजूरी दी थी। (Aabhar Air News)