निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में- आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और नामांकन 31 मई तक होगा। मतदान दस जून को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।
कुछ प्रमुख सदस्य जिनका राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें- केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, रामचन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, अम्बिका सोनी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना के संजय राउत शामिल हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष जून से अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है। (Aabhar Air News)