उच्चतम न्यायालय के रोक लगाने से इंकार किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण आज से फिर शुरू हो रहा है। वाराणसी की एक अदालत के आदेश के बाद वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमिटी ने कल उच्चतम न्यायालय में सर्वेक्षण पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने वाराणसी की अदालत के निर्णय पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया लेकिन इसे तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सम्बद्ध पक्षों को सूचना देने के बाद वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
पांच हिन्दू महिलाओं की संयुक्त अर्जी पर वाराणसी की अदालत ने पिछले महीने परिसर का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। यह काम अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के माध्यम से करने को कहा गया था। सिविल अदालत के आदेश की पुष्टि 26 अप्रैल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने की थी। (Aabhar Air News)