राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका तथा सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स की यात्रा पर आज रवाना हो गए हैं। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन दो कैरेबियाई देशों की पहली यात्रा है।
राष्ट्रपति 18 मई तक जमैका में रहेंगे। श्री कोविंद जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। श्री कोविंद जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।
जमैका और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
श्री कोविंद 18 मई से 21 मई तक सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनाडाइन्स (एसवीजी) की यात्रा भी करेंगे। इस दौरान श्री कोविंद सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनाडाइन्स की गवर्नर जनरल सूसन डौगन के साथ वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनाडाइन्स के प्रधानमंत्री डॉ. रॉल्फ गोंजाल्विस सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी भेंट करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनाडाइन्स की विधानसभा को संबोधित करेंगे। (Aabhar Air News)