राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मुंडका इलाके में कल भीषण आग दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 12 लोग घायल हैं और मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है क्‍योंकि घटनास्‍थल से लोगों के शरीर के क्षत-विक्षत हिस्‍से मिल रहे हैंा  
करीब तीस दमकल की गाडियां तत्‍काल घटनास्‍थल पर पहुंची और अंतत: आग पर काबू पा लिया गया। इस इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एन.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
मीडिया से बात करते हुए दिल्‍ली पुलिस के डी.सी.पी. समीर शर्मा ने कहा कि पचास से अधिक लोगों को अब तक बचाया गया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने दिल्ली के मुंडका में अग्नि दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोकग्रस्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें आग की इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से गहरा सदमा पहुंचा है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे शोक-संतप्त परिवारों के साथ चिंतित हैं। श्री मोदी ने इस त्रासदी में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अग्नि दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अनुग्रह राशि का भुगतान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से किया जाएगा।
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम लोगों को बचाने को प्राथमिकता दे रहे हैं और घायलों के तुरन्‍त इलाज की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं। श्री शाह ने इस घटना को बहुत दुखद जताया।
केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानन्‍द राय ने कहा है कि व्‍यवसायिक भवन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री राय ने कहा कि आग लगने की इस घटना को गम्‍भीरता से लिया गया है और यह लापरवाही का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए दोषियों खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस दुर्घटना से दुख और पीड़ा हुई है। श्री केजरीवाल ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। 
यह आग मुंडका मैट्रो स्‍टे‍शन के करीब स्थित एक व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान में लगी। (Aabhar Air News)