राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए भारतीय और बांग्लादेशियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बांग्लादेश के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक गये। श्री कोविंद ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और अशोक का पौधा भी लगाया।
प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेशमंत्री डॉ0 ए के अब्दुल मोमेन आज दोपहर बाद राष्ट्रपति से मिलेंगे। श्री राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद से प्रतिनिधि स्तर की बैठक भी करेंगे।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर आज ढाका पहुंचे। ढाका हवाई अड्डे पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने उनका स्वागत किया। (Aabhar Air News)