राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका और सेंट विन्सेंट एण्ड ग्रेनाडाइन्स की यात्रा के पहले चरण में आज सुबह जमैका की राजधानी किंग्सटन पहुंचे। जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन ने उनकी अगवानी की। जमैका आगमन पर राष्ट्रपति का 21 तोपों की सलामी के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। श्री कोविंद को गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया। इस अवसर पर जमैका के प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति कोविंद होटल के लिए रवाना हो गए। होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रपति कोविंद जमैका और सेंट विन्सेंट एण्ड ग्रेनाडाइन्स की राजकीय यात्रा पर हैं। भारत के राष्ट्रपति की इन कैरेबियाई राष्ट्रों की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति कोविंद जमैका में बुधवार तक रहेंगे और गवर्नर जनरल के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। श्री कोविंद, प्रधानमंत्री एन्ड्रयू होलनैस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इस वर्ष भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। (Aabhar Air News)