राष्‍ट्र आज स्‍वदेशी युद्धपोत निर्माण इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि का साक्षी बनेगा। मुम्‍बई के मझगांव बंदरगाह लिमिटेड पर भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत- सूरत और उदयगिरी का लोकार्पण किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दोनों आयोजनों में मुख्‍य अतिथि होंगे। सूरतप्रोजेक्‍ट 15बी विध्‍वंसक युद्धपोत श्रेणी का चौथा युद्धपोत है और इसका नाम गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी पर रखा गया है। उदयगिरीप्रोजेक्‍ट 17ए फिग्रेट्स का तीसरा युद्धपोत है, जिसका नामकरण आंध्र प्रदेश की पर्वत श्रेणी पर हुआ है। प्रोजेक्‍ट 17ए के तहत कुल 7 युद्धपोत निर्माणाधीन है। इनके निर्माण में नई अवधारणाओं और प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है।    (Aabhar Air News)