प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह ग्‍यारह बजे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के रजत जंयती समारोह को वीडियो काफ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे एक डाक टिकट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी मद्रास के नेतृत्‍व में आठ संस्‍थानों के समूहिक सहयोग से विकसित 5-जी टेस्‍ट बेड भी जारी करेंगे। इस परियोजना में शामिल अन्‍य संस्‍थानों में आईआईटी दिल्‍ली, आईआईटी हैदाराबाद, आईआईटी बंबई, आईआईटी कानपुर, आईआई एससी बंगलोर, सोसायटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग एण्‍ड रिसर्च तथा वायरलेस प्रौद्योगिकी उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र शामिल हैं। इस परियोजना को दो अरब बीस करोड से अधिक रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह तकनीक भारतीय उद्योगों तथा स्‍टार्टअप के लिए लाभदायक होगी।
 (Aabhar Air News)