प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल शाम लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍य सरकार के अन्‍य मंत्रियों के साथ व्‍यापक विचार-विमर्श किया। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि कुशल प्रशासन और लोगों का जीवन सुगम बनाने संबंधी व्‍यापक विषयों पर बातचीत हुई। लखनऊ आने से पहले श्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर जिले में महानिर्वाण स्‍तूप पर प्रार्थना की। यहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा प्रतिमा है। बताया जाता है कि इसी स्‍थल पर उन्‍हें महापरिनिर्वाण प्राप्‍त हुआ था।
प्रधानमंत्री, नेपाल में लुम्बिनी की यात्रा के बाद कुशीनगर पहुंचे थे। लुम्बिनी में उन्‍होंने बौद्ध संतों की उपस्थिति में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चिवर समर्पित किया।

लुम्बिनी में जन-समुदाय को सम्‍बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध सम्‍पूर्ण मानवता के लिए शांति और अहिंसा के मूर्त स्‍वरूप हैं। साथ ही वे सद्ज्ञान और सद्-विवेक के प्रतीक हैं।
नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ लुम्बिनी में भारत अंतरराष्‍ट्रीय बौद्ध संस्‍कृति और विरासत केन्‍द्र की आधारशिला रखी। यह केन्‍द्र उन्‍न्‍त प्रौद्योगिकी आधारित होगा।  श्री मोदी ने लुम्बिनी में पावन मायादेवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। (Aabhar Air News)