सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध में कुछ छूट देने की घोषणा की है। यह निर्णय लिया गया है कि जहां कहीं भी गेहूं की खेप, जांच के लिए सीमा शुल्‍क विभाग को सौंपी गई है और इस प्रक्रिया का इस महीने की 13 तारीख से पहले पंजीकरण करा लिया गया है, उस खेप के निर्यात की अनुमति होगी। केन्‍द्र सरकार ने मिस्र के लिए भेजी जा रही गेहूं की खेप को भी मंजूरी दे दी है जो कांडला बंदरगाह पर पहले से ही लादी जा रही है। मिस्र सरकार ने गेहूं के इस खेप के निर्यात की अनु‍मति देने का अनुरोध किया था। सरकार ने 61 हजार मीट्रिक टन गेंहू की पूरी खेप कांडला से मिस्र भेजने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है। इससे पहले सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा स्थिति के प्रबंधन और वैश्विक बाजार में गेहूं की कमी से प्रभावित पड़ोसी और अन्‍य देशों को सहायता देने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। (Aabhar Air News)