वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप सलाहकार परिषद से क्षमता निर्माण और स्‍टार्टअप उद्यमियों को बढावा देने की सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता बढाने के लिए श्रेणी- दो और श्रेणी- तीन के शहरों पर ध्‍यान केन्द्रित करने को कहा है। उन्‍होंने कल नई दिल्‍ली में सलाहकार परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए स्‍टार्टअप अनुकूल माहौल बनाने में सरकार के समर्थन का आश्‍वासन दिया। परिषद के सदस्‍य इन उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिये विभिन्‍न राज्‍यों में जाकर स्‍टार्टअप उद्यमियों और विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं।
     
परिषद ने स्‍टार्टअप प्रणाली से जुड़े महत्‍वपूर्ण विषयों पर व्‍यापक विचार-विमर्श किया। उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग ने सतत आर्थिक वृद्धि और बडे पैमाने पर रोजगार अवसर सृजित करने के लिए नवाचार और स्‍टार्टअप को बढावा देने के उपायों के बारे में सरकार को परामर्श देने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप सलाहकार परषिद का गठन किया था।  (Aabhar Air News)