केंद्र सरकार ने सुरक्षा और भरोसे का माहौल तैयार करने और साइबर सुरक्षा के मामलों के ऑनलाइन समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा निर्देशों के बारे में अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का दस्तावेज़ जारी करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए 2019 से 2020 के बीच 809 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी, उपकरण और साइबर स्वच्छता केंद्रों के लिए वर्ष 2022-23 में 515 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। श्री चन्‍द्रशेखर ने कहा कि सरकार का मुख्‍य उद्देश्‍य ऑनलाइन सुरक्षा, विश्वास और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। (Aabhar Air News)