आकाशवाणी समाचार ने सोशल मीडिया पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आकाशवाणी समाचार के ट्विटर हैंडल @ एआईआर न्यूज एलर्ट्स के 30 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं।
भारत के लोक प्रसारक को मिले लोगों के विश्वास से साइबर जगत में इसकी लोकप्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। आकाशवाणी से प्रसारित किए गए समाचारों की सत्यता, सटीकता और निष्पक्षता को ट्विटर पर अधिक से अधिक लाइक्स मिल रहे हैं।
आकाशवाणी के प्रधान महानिदेशक एन.वी. रेड्डी ने श्रोताओं द्वारा आकाशावाणी समाचार पर विश्वास जताने पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह टीम के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है और यह उपलब्धि श्रोताओं के बीच आकाशवाणी समाचार की विश्वसनीयता को दर्शाती है।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग 77 भारतीय भाषाओं और बोलियों तथा 12 विदेशी भाषाओं में समाचाार प्रसारित करता है।
ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना वर्ष 1936 में हुई थी। यह विश्व का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है। बदलते समय के साथ ही आकाशवाणी समाचार ने साइबर जगत में अपनी जगह बना ली है और अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। (Aabhar Air News)