भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को सभी ए.टी.एम्स में कार्डलेस नकद निकासी सुविधा प्रदान कराने का निर्देश दिया है। रिज़र्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा है कि सभी बैंक, ऑटोमेटिड टेलर मशीन नेटवर्क्स और व्हाइट लेबल ए.टी.एम. ऑपरेटर्स अपने ए.टी.एम्स पर इंटरऑपरेबल कार्डलेस नकद निकासी का विकल्प प्रदान कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से कहा गया है कि वह सभी बैंकों और ए.टी.एम. नेटवर्क्स को एकीकृत भुगतान इंटरफेस -UPI से जोड़ने में सहायता प्रदान करे।
रिज़र्व बैंक के अनुसार कार्डलेस नकद निकासी की सीमा ए.टी.एम. निकासी के अनुरूप ही होगी।
रिज़र्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी बैंकों को ए.टी.एम. में कार्ड-रहित नकद निकासी की अनुमति देने का फैसला लिया गया है। अभी केवल कुछ बैंकों में ही कार्ड लेस ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध है। (Aabhar Air News)