प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 24 तारीख को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर तोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में वर्चुअल माध्यम से हुई पहली बैठक के बाद इस बैठक में क्वाड नेताओं की चौथी बार मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन, नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और आपसी हित के मौजूदा वैश्विक मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श का अवसर देगा। वे क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बैठक में दोनों नेता इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में हुए 14वें भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन से आगे की बातचीत करेंगे।
यात्रा के दौरान श्री मोदी जापानी व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी जापान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। वे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा किए जाने की उम्‍मीद है। साथ ही दोनों नेता साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।
श्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना है। 21 मई को ऑस्ट्रेलिया में चुनाव होने हैं। दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और वैश्विक और क्षेत्रीय विकास के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। (Aabhar Air News)