जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का चुनाव क्षेत्रों से संबधित आदेश लागू हो गया है। केन्द्र सरकार की ओर से कल इस संबध में अधिसूचना जारी की गई थी। केन्द्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार परिसीमन आयोग का आदेश 20 मई से लागू माना जाएगा।
 
परिसीमन आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई ने की। आयोग में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र और जम्मू-कश्मीर के चुनाव आयुक्त के. के. गुप्ता भी शामिल थे।
 
जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्षेत्रों के पुनर्गठन के अन्तर्गत आयोग ने प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन किया है जिनमें से 47 कश्मीर संभाग में और 43 जम्मू संभाग में हैं। पहली बार नौ सीटें अनुसूचित जनजाति और सात अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। दो सीटों पर कश्मीर पंडित समुदाय के सदस्यों को मनोनीत किया जाएगा। विशेष बात यह है कि दोनों मनोनीत सदस्यों को निर्वाचित सदस्यों के समान ही मतदान का भी अधिकार प्राप्त होगा। 
आयोग ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए आरक्षित 24 सीटों का परिसीमन नहीं किया है। (Aabhar Air News)