प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि परिवार आधारित पार्टियों ने स्वतंत्रता के बाद से ही देश के लोकतंत्र को भयंकर क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी और वंशवादी पार्टियों ने भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद और लोकतंत्र के कुप्रबंधन को बढ़ावा दिया और राष्ट्र का मूल्यवान समय नष्ट किया। श्री मोदी राजस्थान के जयपुर में कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद पिछले आठ वर्षों में केवल भाजपा ने ही देश के युवाओं का खोया विश्वास बहाल किया है।
श्री मोदी ने विपक्षी दलों पर देश को जाति और मजहब के आधार पर बांटने के प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने निहित स्वार्थों के लिए देश में जहरीला वातावरण बना रहे हैं।
श्री मोदी ने भाजपा पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि देश के विकास के मुद्दों के प्रति समर्पित रहें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबको देश के सामने खड़ी चुनौतियों से लड़ना होगा। श्री मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है सबका साथसबका विकाससबका विश्वास और सबका प्रयास।
श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  कार्यकर्ता के रूप में उन्‍हें शांति से बैठने का कोई अधिकार नहीं है। 18 राज्यों में भाजपा की सरकार है और पार्टी के 13 सौ से अधिक विधायक और  चार सौ से अधिक सांसद हैं। (Aabhar Air News)