वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 से 26 मई तक दावोस में आयोजित होने वाले विश्‍व आर्थिक मंच-डब्‍ल्‍यूईएफ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और छह राज्‍यों- मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री  और वरिष्‍ठ मंत्री शामिल होंगे।
यह आयोजन वैश्विक विमर्श का स्‍वरूप तय करने में महत्‍वपूर्ण और प्रासंगिक हितधारक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा। यह आयोजन इसलिये भी महत्‍वपूर्ण है कि भारत अगले वर्ष जी-20 की अध्‍यक्षता बनने जा रहा है। डब्‍ल्‍यूईएफ भारत को निवेश के आकर्षक गंतव्‍य के रूप में पेश करने का मंच भी होगा।
श्री गोयल मुक्‍त व्‍यापार समझौता-एफटीए में हो रही प्रगति और व्‍यापार पर बातचीत के लिए 26 और 27 मई को ब्रिटेन की यात्रा पर भी जाएंगे। भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों ने अपनी शिखर बैठक के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को इस वर्ष दिवाली तक अंतिम रूप देने की समयसीमा तय की थी। (Aabhar Air News)