प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान की दो दिन की यात्रा पर आज सुबह तोक्यो पहु्ंच गए।
भारतवंशियों ने श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया हैं। भारतवंशियों ने प्रधानमंत्री को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और तिरंगा लहराया। कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ होटल में मौजूद थे और प्रधानमंत्री के आगमन पर अपने हाथ हिला रहे थे। बच्चों के हाथ में पोस्टर थे जिसमें भारत की विभिन्न भाषाओं में स्वागत लिखा हुआ था। प्रधानमंत्री ने उनमें से एक बच्चे से बात की और उसे अपना ऑटोग्रॉफ दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि जापान में भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री मोदी ने कहा कि वे भारत में अपनी जड़ों से जुडे हुए हैं।
कल क्वाड शिखर बैठक में भाग लेने के अलावा श्री मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज जापान के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और भारतीय मूल के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।
जापान में भारतीय मूल के लगभग चालीस हजार लोग रहते हैं। जापान के साथ भारत के संबंधों को आगे ले जाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री मोदी जापान में भारतवंशियों से भी मिलेंगे। श्री मोदी की यह यात्रा जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर हो रही है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि तोक्यो में शिखर बैठक के दौरान क्वाड पहल पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और भविष्य के कार्यक्रम तय किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कल अमरीका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत अमरीका के बीच बहुपक्षीय संबंधों में मजबूती आई है। दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, शिक्षा और ऊर्जा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग आगे बढ़ रहा है। दोनों देशों में नियमित रूप से यात्राएं और संवाद हो रहे हैं जो केवल द्विपक्षीय एजेंडे तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दे शामिल हैं। प्रधानमंत्री की श्री बाइडेन के साथ बैठक में उच्चस्तरीय संवाद जारी रखने और दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे ले जाने के बारे में विचार विमर्श होगा।
श्री मोदी शिखर बैठक से अलग, जापान के प्रधानमंत्री श्री किशिदा से भी मुलाकात करेंगे। जापान, भारत के सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत जापान संबंधों को इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण बताया है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में काफी तेजी आई है। जापान के प्रधानमंत्री की हाल की भारत यात्रा के सकारात्मक परिणाम रहे हैं जिसमें जापान से भारत में अगले पांच वर्षों में 50 खरब येन यानी लगभग 40 से 42 अरब डॉलर का सरकारी और निजी निवेश शामिल है।
तोक्यो में दोनों प्रधानमंत्री व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा पूर्वोत्तर में सहयोग, जन संपर्क सहित द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी बातचीत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक भागीदारी की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी जापान यात्रा का उद्देश्य भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मज़बूत करना है। अपनी तोक्यो यात्रा से पहले एक बयान में श्री मोदी ने कहा कि वे क्वाड नेताओं के दूसरे सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें क्वाड के चार सदस्य देशों को क्वाड पहल में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी क्वाड नेता हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे जिसमें दोनों नेता बहुमुखी आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस पहली बार क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री मोदी ने कहा कि वे श्री अल्बानीस के साथ द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसके दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।
जापान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत करने के लिए जापान के व्यापार प्रमुखों के साथ भी मुलाकात करेंगे। (Aabhar Air News)