सरकार ने चीनी मौसम के दौरान देश में इसकी उपलब्धता और मूल्यों में स्थिरता बनाए रखने के लिए सौ लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार चीनी का निर्यात चीनी निदेशालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की अनुमति से किया जाएगा। यह आदेश इस वर्ष पहली जून से 31 अक्टूबर तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। यह फैसला चीनी के रिकॉर्ड निर्यात को देखते हुए आया है। वर्ष 2020-21 के चीनी मौसम के दौरान साठ लाख मीट्रिक टन के निर्धारित लक्ष्य से आगे बढकर 70 लाख मीट्रिक टन चीनी का निर्यात हुआ है। मौजूदा चीनी मौसम 2021-22 में 90 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। चीनी मिलों से 82 लाख मीट्रिक टन चीनी निर्यात के उद्देश्य से दी जा चुकी है और लगभग 78 लाख मीट्रिक टन का निर्यात किया जा चुका है। मौजूदा चीनी मौसम 2021-22 में चीनी का निर्यात ऐतिहासिक रूप से उच्चतम है।
सरकार के फैसले से चीनी मौसम के अंत तक 60 से 65 लाख मीट्रिक टन का भंडार सुनिश्चित हो सकेगा, जो दो से तीन महीने के घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त है। (Aabhar Air News)