केन्द्र ने प्रति वर्ष बीस लाख मीट्रिक टन कच्चा सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी है। सीमा शुल्क तथा कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर की शून्य दर पर आयात की यह अनुमति दो वर्ष तक जारी रहेगी। आज से प्रभावी हो रही इस छूट से उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।
    
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया कि शुल्क मुक्त आयात वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए लागू होगा। इस रियायत से तेल की घरेलू कीमतें कम करने और मुद्रा स्फीति पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। (Aabhar Air News)