निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में तीन संसदीय और सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
तीन संसदीय सीटों में उत्तर प्रदेश से रामपुर और आजमगढ़ तथा पंजाब से संगरूर शामिल है।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव होगा। समाजवादी पार्टी के ही मोहम्मद आजम खान ने भी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था। पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट भगवन्त मान के त्यागपत्र से खाली हुई है, जो हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री बने हैं। जिन सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है वे हैं- दिल्ली में राजेन्द्र नगर, झारखंड में मंदार, आंध्रप्रदेश में आत्माकुर और त्रिपुरा में अगरतला, टाउन बोर्दोवली, सुरमा और जुबाराज नगर।
उपचुनावों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख छह जून है, मतदान 23 जून को होगा और मतगणना 26 जून को कराई जाएगी। (Aabhar Air News)