प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद और चेन्‍नई का दौरा करेंगे। श्री मोदी करीब दो बजे हैदराबाद के इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस-आई.एस.बी. के बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे और वर्ष 2022 के स्‍नात्‍कोत्‍तर पाठ्यक्रम के स्‍नातक समारोह को सम्‍बोधित करेंगे। आई.एस.बी. का उद्घाटन दो दिसम्‍बर 2001 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। देश के शीर्ष बिजनेस स्‍कूलों में से एक, आई.एस.बी. प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों के साथ सहयोग भी करता है।
 
शाम पोने छह बजे श्री मोदी चेन्‍नई में 31 हजार चार सौ करोड रूपये की लागत से कई परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री जिन पूर्ण परियोजनाओं को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे, उनमें दो हजार नौ सौ साठ करोड रूपये की लागत वाली पांच प्रमुख अवसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें 75 किलोमीटर लंबी मदुरई-थेनी रेलवे गेज परिवर्तन परियोजना प्रमुख है। इसका निर्माण पांच सौ करोड रूपये से अधिक लागत के साथ किया गया है। अन्‍य प्रमुख परियोजनाओं में तम्‍बरम और चिंगलपट्टू के बीच तीस किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन भी शामिल हैं, जिस पर पांच सौ नब्‍बे करोड रूपये से अघिक की लागत आई है।
   
श्री मोदी 28 हजार पांच सौ चालीस करोड रूपये की लागत से छह परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रस्‍तावित प्रमुख परियोजनाओं में 14 हजार आठ सौ सत्‍तर करोड रूपये की लागत वाली दो सौ 62 किलोमीटर लंबी बंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे परियोजना शामिल हैं। (Aabhar Air News)