केंद्र ने कहा है कि वह ब्रह्मपुत्र से संबंधित सभी घटनाक्रमों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है, जिसमें चीन की ब्रह्मपुत्र नदी पर जल-विद्युत परियोजनाओं को विकसित करने की योजना भी शामिल है।


विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने चीनी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि डाउन स्ट्रीम राज्यों के हितों को उनके अपस्ट्रीम क्षेत्रों में किसी भी गतिविधि से नुकसान न पहुंचे।                      (Aabhar Air News)