प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात का दौरा कर रह हैं। श्री मोदी सवेरे दस बजे राजकोट के अटकोट में नव-निर्मित मातुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल देखने जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को उच्च-स्तरीय चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगा और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री तीसरे पहर चार बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' विषय पर विभिन्न सहाकारिता संस्थानों के प्रतिनिधियों के सेमिनार को सम्बोधित करेंगे। वह कलोल में विश्व के पहले भारतीय कृषक उर्वरक सहकारिता लिमिटेड-इफको के तरल यूरिया नैनो संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे।
गुजरात में सहकारिता क्षेत्र समूचे राष्ट्र के लिए आदर्श रहा है। राज्य में 84 हजार से अधिक सहकारी समितियां हैं। सहकार से समृद्धि' विषय पर विभिन्न सहाकारिता संस्थानों के प्रतिनिधियों के सेमिनार का आयोजन राज्य में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सेमिनार में राज्य के विभिन्न सहकारिता संस्थानों के 7 हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य में तरल यूरिया नैनो संयंत्र 175 करोड रूपये की लागत से बनाया गया है। इसका लक्ष्य उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को साधन उपलब्ध कराना और उनकी आय में वृद्धि करने में मदद करना है। संयंत्र से हर रोज पांच सौ मिली लीटर की करीब डेढ़ लाख तरल यूरिया बोतलों का उत्पादन किया जाएगा। (Aabhar Air News)