वित्त मंत्री श्रीमती सीतारामन ने कहा है कि केंद्र सरकार बेहतर संचार व्यवस्था के लिए समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में राष्ट्रीय जलमार्गों के विकास को प्राथमिकता दे रही है ताकि उनका उचित इस्तेमाल किया जा सके।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य पूरे दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र का प्रवेश द्वार हैं और केंद्र सरकार इस क्षेत्र में बेहतर संचार व्यवस्था के लिए प्रयास कर रही है, ताकि पर्यटन को बेहतर किया जा सके।
वित्तमंत्री कल गुवाहाटी में विकास और परस्पर निर्भरता में प्राकृतिक सहयोगी संस्थाओं के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रही थीं।
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में नदी कनेक्टिविटी की अपार संभावनाएं हैं और उनकी सरकार इस योजना पर काम कर रही है।
अंतर्राष्ट्रीय नदी सम्मेलन के इस तीसरे संस्करण का आयोजन शिलांग स्थित थिंक टैंक एशियन कॉन्फ्लुएंस ने विदेश मंत्रालय, असम सरकार के एक्ट ईस्ट पॉलिसी अफेयर्स डिपार्टमेंट और पूर्वोत्तर परिषद के सहयोग से किया था।
कई देशों के राजनयिक, शीर्ष विशेषज्ञ और वैज्ञानिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया।(Aabhar Air News)