धानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पीएम केयर्स फंड से देशभर में चलाई जा रही बच्‍चों की योजना के अंतर्गत विभिन्‍न लाभ आज वर्चुअल माध्‍यम से वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री स्‍कूली बच्‍चों के लिए छात्रवृत्ति अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे बच्‍चों को आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड भी जारी करेंगे। यह योजना कोविड महामारी से निराश्रित बच्‍चों के लिए पिछले वर्ष 29 मई को शुरू की गई थी।
प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से देशभर के लाभार्थी बच्‍चों से बातचीत भी करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए यह योजना बड़ा सहारा बनी है। (Aabhar Air News)