आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के आठ वर्ष पूरे कर रही है। इस दौरान राष्ट्र का यह संकल्प रहा कि प्रत्येक योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि वह देश के करोड़ों नागरिकों के पारिवारिक सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति गरीब कल्याण योजनाओं से वंचित न रहे।
आइए हम ऐसे कुछ ऐतिहासिक उपलब्धियों पर नजर डाले जिनसे ईज ऑफ लिविंग के कारण लाखों नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान आई है।
छह लाख गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।
दो करोड़ 60 लाख घरों में बिजली के कनेक्शन दिए गए।
45 करोड़ लोगों के पहली बार बैंक खाते खोले गए।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत गरीबों को एक रुपए प्रति माह के बदले बीमा कवर दिया गया।
कोरोना महामारी के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में नकद अंतरण किया गया।
प्रधानमंत्री किसान के अंतर्गत 11 करोड़ 78 लाख किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष छह हजार रुपए सीधे अंतरण किया गया।
मुद्रा योजना की 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।
कुल 22 एम्स में से 15 पिछले आठ वर्ष में बनाए गए।
लॉकडाउन के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।
आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 28 लाख लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिला।
नौ करोड़ 50 लाख से अधिक घरों में नल से जल पहुंच रहा है।
नौ करोड़ 17 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए।
35 करोड़ लोगों को मुद्रा ऋण स्वीकृत किए गए।
पीएम स्वनिधि के अंतर्गत महामारी के दौरान 31 लाख 90 हजार रेहड़ी-पटरी वालों को कोलेट्रल फ्री ऋण दिए गए।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़़ से अधिक परिवारों को अपने घर मिले।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर अपने स्पॉटलाइट कार्यक्रम में ईज ऑफ लिविंग विषय पर एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है।
इसे एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर रात नौ बजकर 15 मिनट से सुना जा सकता है।
केंद्र और राज्यों की भारतीय जनता पार्टी सरकारों के सभी मंत्री और पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधि मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे। नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि देश भर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर पखवाड़े के दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ये प्राथमिकता रही हैं। इस अभियान के तहत बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 75 घंटे का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों के मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और गांवों का दौरा करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के लिए एक-एक दिन समर्पित किया गया है। (Aabhar Air News)