केरल में कोविड महामारी के कारण दो शैक्षणिक वर्षों में गतिरोध के बाद स्कूलों में नया सत्र आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री तिरुवनंतपुरम के कजाक्कुट्टम में राजकीय उच्चतम विद्यालय में राज्य स्तरीय प्रवेशनोत्सवम कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रवेशनोत्सवम का अर्थ है स्कूल में प्रवेश का पर्व। पहले दिन 43 लाख विद्यार्थियों, एक लाख 80 हजार अध्यापकों और लगभग 25 हजार स्कूल कर्मचारियों के स्कूल पहुंचने की उम्मीद है।
पिछले हफ्ते तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में एक लाख 72 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके लगाए गए। (Aabhar Air News)