प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जन धन खाता, आधार कार्ड और मोबाइल फोन की त्रिशक्ति के कारण अब सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है।
शिमला में कल श्री मोदी ने 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में लोगों को सम्‍बोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11वीं किस्त जारी की। किस्‍त के रूप में देश के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्‍तांतरित की गई।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया।  
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को व्यवस्था का अभिन्‍न हिस्सा मान लिया था। लेकिन आज सरकार की सभी योजनाओं में पारदर्शि‍ता है।
प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक परिवार के योगदान का उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने चार दशक के लंबे इंतजार के बाद वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की। 

 

  (Aabhar Air News)