सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने कहा है कि डायरेक्‍ट टू मोबाइल और 5-जी ब्रॉडबैंड के कन्‍वर्जन्‍स से देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं और स्‍पेक्‍ट्रम के इस्‍तेमाल में सुधार आयेगा। श्री चन्‍द्रा आज डायरेक्‍ट टू मोबाइल एण्‍ड 5-जी ब्रॉडबैंड कन्‍वर्जन्‍स रोडमैप फॉर इंडिया पर आई आई टी कानपुर और टी एस डी एस आई द्वारा आकाशवाणी दिल्‍ली में आयोजित सम्‍मेलन में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक मोबाइल डेटा इस्‍तेमाल करने वाले देशों में से एक है। उन्‍होंने इसे भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों की सफलता बताते हुए कहा कि वे देश में दुनिया की सबसे सस्‍ती दरें उपलब्‍ध कराने में सफल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि लगभग सभी लोग अब मोबाइल के माध्‍यम से वीडियो पर उपलब्‍ध सामग्री देख पा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि समाचारों को ऐप के माध्‍यम से मोबाइल पर देखा जा सकता है और यहां तक कि प्रसार भारती के पास अपना न्‍यूज ऑन ए आई आर ऐप है जिसका बडी संख्‍या में लोग इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि डायरेक्‍ट टू मोबाइल और 5-जी ब्रॉडबैंड के कन्‍वर्जन्‍स के लिए संबंधित बुनियादी ढांचे में कुछ परितवर्तन करने होंगे तथा कुछ नियामक बदलाव भी लाने होंगे।
सम्‍मेलन में प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्‍पटी और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  

इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्‍पटी ने कहा कि डायरेक्‍ट टू मोबाइल सेवा में भारत अन्‍य देशों के मुकाबले आगे बढ सकता है। उन्‍होंने कहा कि आज उपभोक्‍ता एक सामान्‍य उपकरण पर सारी जानकारियां और सेवायें चाहता है। श्री वेम्‍पटी ने कहा कि डायरेक्‍ट टू मोबाइल और ब्रॉडकास्‍ट एंड 5-जी ब्रॉडबैंड कन्‍वर्जन्‍स में कोविड महामारी जैसी आपदा के समय हरएक तक पहुंचने की क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि युक्रेन की स्थिति ने साबित कर दिया है कि सम्‍प्रभु राष्‍ट्र किसी तीसरे पक्ष की दया पर निर्भर नहीं रह सकते। (Aabhar Air News)