रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बंगलादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नुरूल इस्लाम सुजॉन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को रवाना किया।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध साझा विरासत, वर्तमान और भविष्य की साझेदारी पर आधारित है। दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती के कारण ही सभी स्तरों पर तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।
वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस दोनों देशों बीच मैत्री को और प्रगाढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
मिताली एक्सप्रेस बांग्लादेश और भारत के बीच चलने वाली तीसरी यात्री रेलगाड़ी है।
यह रेलगाड़ी चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल मार्ग से गुजरेगी और पांच सौ तेरह किलोमीटर का सफर तय करके न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश में ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को और ढाका छावनी से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
दस डिब्बों वाली यात्री रेलगाड़ी मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन पिछले साल 26 मार्च को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने किया था। (Aabhar Air News)