केरल में कोविड के कारण दो वर्ष से बंद हुए स्‍कूल आज से फिर खुल गये हैं। मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने आज तिरूवनंतपुरम में कझाकुट्टम के स्‍कूल में आयोजित एक रंगारंग समारोह में प्रवेश उत्‍सव का उदघाटन किया। स्‍कूलों को धर्मनिरपेक्षता का केंद्र बताते हुए श्री विजयन ने कहा कि उनकी सरकार ने महामारी के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कई कदम उठाए। शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने बताया कि कोविड से बचने के लिए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। राज्‍य के विभिन्‍न जिलों के स्‍कूलों में भी प्रवेश उत्‍सव मनाया गया। (Aabhar Air News)