केन्‍द्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के ठीक 75 दिन शेष रह जाने पर कल नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम राजधानी के कनॉट प्‍लेस के सेन्‍ट्रल पार्क में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्‍क‍ृति सचिव गोविन्‍द मोहन, नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद की सचिव ईशा खोसला तथा संस्‍कृति मंत्रालय और नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद के वरिष्‍ठ अधिकारियों तथा आम लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए सुश्री लेखी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्‍सव भारत की हर विशिष्टता, जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए और जो भारत की एकता में वि‍विधता की भावना का प्रतीक है उसे मनाने का अवसर है। उन्‍होंने कहा कि जब भारत स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा, तो यह आजादी के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले सेनानियों और स्‍वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में योगदान करने वालों से प्रेरणा लेने का अवसर होगा। सुश्री लेखी ने कहा कि हम सबको देश और उसके विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए।
15 अगस्‍त को देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस उपलक्ष्‍य में सैन्‍ट्रल पार्क में कल से एक बड़ी स्‍क्रीन लगाई गई है, जिसमें देश के अज्ञात स्‍वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं दर्शायी जाएंगी। पिछले वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सिलसिले में 75 सप्‍ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया था। (Aabhar Air News)