वा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज विश्व साइकिल दिवस पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का शुभारंभ किया।
श्री ठाकुर ने रैली के दौरान साइकिल से साढ़े सात किलोमीटर की दूरी तय की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और किरेन रिजिजू के साथ सात सौ पचास युवा साइकिल चालकों ने भी रैली में भाग लिया।
भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने इस साइकिल रैली को आयोजित कर एक अनूठा कदम उठाया है। श्री ठाकुर ने लोगों से फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए साइकिल का उपयोग करने का आग्रह किया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर साइकिल रैलियां आयोजित की हैं। इसमें 75 प्रतिभागी साढ़े सात किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
तेलंगाना में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए तीन स्थानों पर साइकिल रैली आयोजित की जा रही हैं। आज साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन, इन रैलियों का आयोजन कर रहा है।
संगठन के राज्य निदेशक ए.आर. विजय राव ने बताया कि प्रतिभागी इस दौरान साढ़े सात किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। राज्य के 10 जिलों में 10 जून तक प्रखंड स्तर पर साइकिल रैली आयोजित की जाएंगी।
(Aabhar Air News)