गृहमंत्री अमित शाह आज एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और विभिन्‍न विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होंगे।  पिछले महीने भी श्री शाह ने केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा तथा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बारे में बैठकें की थी। गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों और पुलिस को निर्देश दिया  कि आतंकरोधी अभियानों को तालमेल के साथ सक्रियता से संचालित करें। श्री शाह ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए सुरक्षा बलों को सीमा पार घुसपैठ को कतई बर्दाश्‍त नहीं करना चाहिए। (Aabhar Air News)